मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर एक वेंडर द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक पर ठंडे पानी की बोतल यात्रियों को बेचना महंगा पड़ गया। यात्री टिवटर के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक शिकायत करते हुए कहा कि मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर एक वेंडर द्वारा पानी की बोतल तय मूल्य से अधिक पर बेची जा रही हैं। इसके डीआरएम ने मामले की जांच कराई तो यात्री की शिकायत पुख्ता निकली। 4 अक्टूबर को रेलवे के वाणिज्य विभाग ने वेंडर पर 500 रुपये का जुर्माना लगाते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी।
रेलवे स्टेशन मुरादाबाद पर वेंडर ठंडे पानी की बोतल को निर्धारित मूल्य से अधिक पर खुलेआम बेच रहे हैं। 3 अक्टूबर को रेल यात्री आयुष्मान झा ने मुरादाबाद के प्लेटफार्म पांच पर एक स्टाल वेंडर से ठंडे पानी की बोतल खरीदी। वेंडर द्वारा यात्री से बोतल के बीस रूपये मांगे गए जिस पर यात्री ने एतराज जताते हुए कहा कि यह बोतल तो 15 रुपये की हैं जिस वेंडर ने जवाब दिया कि वो सादे पानी की बोतल का रेट हैं यह बोतल बीस रूपये की हैं। यात्री ने 20 रुपये देने से मना किया तो वेंडर उससे अभ्रदता करने लगा।
ये भी पढ़ें – किसकी दशहरा रैली में जुटेगी अधिक भीड़? जानिये, क्या कहती है पुलिस की सर्वे रिपोर्ट
वेंडर को दी गई चेतावनी
यात्री आयुष्मान झा ने मामले की शिकायत मुरादाबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन से ट्वीट करके कही। यात्री की शिकायत को डीआरएम अजय नंदन ने गंभीरता से लेते हुए अविलंब कार्रवाई के आदेश दिए। डीआरएम के आदेश पर वाणिज्य विभाग की टीम ने फोन के माध्यम से शिकायत करने वाले यात्री से पूरा मामला जाना ओर फिर मामले की जांच की तो यात्री की शिकायत सही निकली। जिसके बाद वेंडर को चेतावनी देते हुए उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया हैं।