महाराष्ट्र के इन क्षेत्रों में अगले चार-पांच दिन झमाझम

छत्तीसगढ़ में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के लिए खुश खबरी है। इसके कारण मौसम फिर करवट ले रहा है और अगले कुछ दिन बारिश वाले होंगे।

180

भारतीय मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार अगले चार से पांच दिन बारिश वाले रहेंगे। इसमें कहा गया है कि राज्य के विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र का उत्तरी हिस्सा, मराठवाड़ा, कोकण, ठाणे, मुंबई, पालघर में इसका प्रभाव रहेगा।

यहां ऑरेंज एलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार लातूर, उस्मानाबाद जिले के लिए ऑरेंज एलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें – देश को एक दिन में दूसरा स्वर्ण… जैवलिन थ्रो के छह प्रयत्न में तीन बार टूटा कीर्तिमान

इस जिले को यलो एलर्ट
रत्नागिरी, रायगड, जलगाव, बुलढाणा, जालना, औरंगाबाद, अकोला, अमरावती, परभणी, वाशिम, यवतमाल, नांदेड, गढचिरोली, गोंदिया, चंद्रपुर, नागपुर, वर्धा और हिंगोली जिलों के लिए यलो एलर्ट जारी किया गया है।

31 अगस्त को यहां एलर्ट
मंगलवार को रायगड, ठाणे, नासिक जिले के लिए ऑरेंज एलर्ट जारी किया गया है। इसी प्रकार रत्नागिरी, मुंबई, पुणे, पालघर, धुले, नांदुरबार, जलगाव, औरंगाबाद, जालना, परभणी, हिंगोली, नांदेड, अमरावती और नागपुर जिले के लिए यलो एलर्ट जारी किया गया है।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.