आपका बैंक अकाउंट इस बैंक में हो तो पैसा खतरे में है, आरबीआई ने किया लाइसेंस रद्द

108

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने एक और सहकारी बैंक पर सख्त कार्रवाई की है। आरबीआई ने बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक लिमिटेड, यवतमाल का लाइसेंस रद्द कर दिया है। रिजर्व बैंक ने इसके साथ ही बैंक को कारोबार तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश भी दिया है। आरबीआई ने जारी एक बयान में कहा कि बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक लिमिटेड, यवतमाल, महाराष्ट्र का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक इस बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं, जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़ें – योगी सरकार अब क्या करेगी? सीमा पर अवैध मदरसों की भरमार

बैंक के आंकड़ों का जिक्र करते हुए आरबीआई ने कहा है कि लगभग 79 जमाकर्ता, जमा बीमा औेर ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) के तहत अपनी पूरी जमा राशि पाने के हकदार हैं। डीआईसीजीसी ने 16 अक्टूबर, 2022 तक पहले ही कुल बीमित जमा राशि का 294.64 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बैंक अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति के साथ अपने जमाकर्ताओं को पूर्ण भुगतान करने में असमर्थ होगा। ऐसे में अगर बैंक को अपना कारोबार आगे बढ़ाने की अनुमति दी जाती है तो यह जनहित में नहीं होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.