इंदौर-असारवा ट्रेन का उदयपुर से शुभारंभ

131

 रेल यात्रियों को एक और सौगात देते हुए रेलवे ने उदयपुर से असारवा (अहमदाबाद) जाने के लिए एक और ट्रेन की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत इंदौर-उदयपुर-इंदौर रेलसेवा को असारवा (अहमदाबाद) तक बढ़ा दिया गया है।

शनिवार सुबह इस ट्रेन का उदयपुर से शुभारंभ बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी व अन्य जनप्रतिनिधियों और अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक बद्री प्रसाद स्वामी ने किया। उदयपुरसिटी रेलवे स्टेशन इस शुभारंभ स्पेशल गाड़ी को सुबह 7.30 बजे हरी झण्डी दिखाई गई। रविवार से यह अपने निर्धारित समय के अनुसार चलेगी। नियमित रेलसेवा 19329, इंदौर-असारवा इंदौर से निर्धारित समय शाम 5.40 बजे रवाना होकर अगले दिन अलसुबह 4.15 बजे उदयपुर पहुंचेगी और यहां से 5 बजे प्रस्थान कर सुबह 10.55 बजे असारवा पहुंचेगी। इसी प्रकार 19330, असारवा-इंदौर रेलसेवा शनिवार से ही अपने निर्धारित समय के अनुसार असारवा से दोपहर 2.15 बजे रवाना होकर रात्रि 8.05 बजे उदयपुर पहुंचेगी और यहां से रात्रि 8.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7 बजे इंदौर पहुंचेगी।

यब भी पढ़ें – शिखर वार्ता: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री होली के दिन होंगे भारत, खालिस्तानियों पर क्या होगी बात?

इस रेलसेवा का ठहराव उदयपुर असारवा के बीच उमरड़ा, जावर, जयसमन्द रोड, सेमारी, रिखब देव रोड, डूंगरपुर, बिछीवाड़ा, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रांतिज, तलोद, नांडोल दहेगाम, नरोड़ा व सरदार ग्राम स्टेशनों पर दिया गया है। इंदौर-उदयपुर सिटी-इंदौर के मध्य संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.