उप्रः प्रधानमंत्री 3 जून को करेंगे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी थ्री का शुभारंभ! जानिये, कैसे की जा रही है तैयारी

मुख्य सचिव ने आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर में मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों एवं उद्योगपतियों के आवागमन, बैठने की व्यवस्था, डायस प्लान, पत्र-प्रतिनिधियों के कवरेज, पार्किंग स्थल तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

92

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 03 जून को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-थ्री का शुभारम्भ करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने 24 मई को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-थ्री के आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का स्थलीय निरीक्षण किया।

इससे पूर्व, मुख्य सचिव ने आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर में मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों एवं उद्योगपतियों के आवागमन, बैठने की व्यवस्था, डायस प्लान, पत्र-प्रतिनिधियों के कवरेज, पार्किंग स्थल तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्य सचिव ने कहा कि इस ऐतिहासिक सेरेमनी में ख्याति प्राप्त औद्योगिक घरानों के उद्योगपति बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के मंत्री, सांसद एवं विधायक भी इसमें शामिल होंगे। इसलिए कार्यक्रम की विशिष्टता और भव्यता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

ये भी पढ़ें – श्रीकृष्ण जन्मभूमि : उच्च न्यायालय के आदेश की कॉपी मथुरा न्यायालय में दाखिल, इस तिथि को होगी सुनवाई

स्वच्छता पर विशेष ध्यान
उन्होंने कहा कि सेरेमनी में आने वाले अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये तथा परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाये। बैठक में एवं निरीक्षण के दौरान अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र सिंह चौहान, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, मण्डलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार, पुलिस कमिश्नर डी.के.ठाकुर, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश सहित आयोजन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.