ऑक्सीजन के लिए हाहकार, अब पीएम ने संभाला मोर्चा!

देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत है। इस कारण सरकार की चिंता बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

129

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता और इसकी आपूर्ति को लेकर 22 अप्रैल को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाए जाने के उपाय और विकल्पों पर चर्चा की गई।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस बैठक में प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने, उसके वितरण की गति तेज करने और स्वास्थ्य सुविधाओं तक उसकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए तेज गति से काम करने की आवश्यकता पर बल दिया।

अधिकारियों ने दी जानकारी
इस दौरान अधिकारियों ने पिछले कुछ सप्ताह में ऑक्सीन की आपूर्ति बेहतर करने की दिशा में उठाए गए कदमों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री को बताया गया कि राज्यों की ऑक्सीजन की मांग और उसके अनुसार उसकी पर्याप्त आपूर्ति के लिए सभी राज्य सरकारों के साथ सहयोग किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः ऑक्सीजन और दवाओं की कमी पर सर्वोच्च दखल!

तेजी से बढ़ रही है मांग
प्रधानमंत्री को यह भी बताया गया कि कैसे राज्यों की ऑक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ रही है। जारी बयान के मुताबिक 20 राज्यों की ओर से प्रतिदिन 6785 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की वर्तमान मांग के मुकाबले 21 अप्रैल से उन्हें 6822 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रति दिन आवंटित की जा रही है।

पीएम का चुनाव प्रचार कार्यक्रम रद्द
पीएम ने परिस्थिति को देखते हुए 23 अप्रैल को फिर से एक समीक्षा बैठक करने की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल के अपने चुनाव प्रचार के कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है।

आपदा प्रबंधन कानून 2005 को लागू
बता दें कि केंद्र सरकार ने स्थिति की भयावहता को देखते हुए कठोर आपदा प्रबंधन कानून 2005 को लागू कर दिया है। इसके बाद कोई भी राज ऑक्सीजन की सप्लाई में अड़चन नहीं डाल पाएगा। अगर किसी ने ऐसा किया तो इसके लिए बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। पिछले 24 घंटे में देश में 3.14 लाख से अधिक कोरोना के नए केस आने से इसकी भयावहता को समझा जा सकता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.