PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी में PM Modi के भोजपुरी अंदाज ने जीता लोगों का दिल, जनसभा में गूंजे ‘हर-हर महादेव’ के नारे

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी की धरती पर आधुनिकता और परंपरा का अद्भुत संगम हो रहा है। काशी के हर नागरिक को इन योजनाओं से प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

134

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को अपने 50वें वाराणसी दौरे (Varanasi Tour) के अवसर पर एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि काशी (Kashi) से उनका गहरा जुड़ाव है और जनता में उनके प्रति जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। मेंहदीगंज राजातालाब (Mehdiganj Rajatalab) में आयोजित विशाल जनसभा (Huge Public Meeting) में उन्होंने परम्परागत ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष और भोजपुरी भाषा में लोगों को संबोधित कर सबका दिल जीत लिया।

प्रधानमंत्री ने भावुक अंदाज में भोजपुरी में कहा कि आप सब लोग हमें आपन आशीर्वाद देत बानी, हम ई प्रेम के कर्जदार हईं। काशी हमार हौ, हम काशी के हईं। काशी हमार हौ, हम काशी के हौ। संकटमोचन के दर्शन का सौभाग्य मिला। काशी की जनता आज विकास का उत्सव मनाने यहां इकट्ठी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में पूर्वांचल के समग्र विकास की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आज काशी सिर्फ पुरातन नहीं प्रगतिशील भी है। पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे के केंद्र में है। काशी के स्वयं महादेव रखवाले हैं। काशी और पूर्वांचल के अनेक हिस्सों में जुड़ी ढेर सारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।

यह भी पढ़ें – PM Modi in Varanasi: सामूहिक दुष्कर्म मामले पर पीएम मोदी ने कड़ा रुख अपनाया, वाराणसी पहुंचते ही अधिकारियों को लगाई फटकार

उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी को मजबूती देने वाले अनेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट गांव गांव, हर घर नल से जल पहुंचने का अभियान,शिक्षा स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार हुआ है। हर क्षेत्र हर परिवार हर युवा को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प है। यह सारी बातें, यह सारी योजनाएं पूर्वांचल को विकसित पूर्वांचल बनाने की दिशा में मिल का पत्थर बनने वाली है। सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी की धरती पर आधुनिकता और परंपरा का अद्भुत संगम हो रहा है। काशी के हर नागरिक को इन योजनाओं से प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

सभा में युवाओं और स्थानीय लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। ‘मोदी-मोदी’ के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। प्रधानमंत्री का भाषण सुनने 50 हजार से अधिक की संख्या में लोग उमड़े। मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में काशीवासियों और समस्त पूर्वांचलवासियों को इन विकास कार्यों के लिए बधाई दी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.