आम आदमी को महंगाई का डबल डोज! जानें, किस शहर में कितनी हल्की होगी जेब

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया गया है। इसका असर आम आदमी पर पड़ने वाला है।

112

आम आदमी को डबल झटका देने वाली खबर है। तेल कंपनियों ने 22 मार्च को पेट्रोल-डीजल के बाद घरेलू रसोई गैस के दाम में भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) की कीमत बढ़कर 949.50 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 899.50 रुपये था।

मुंबई में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा
देश के अन्य महानगरों मुंबई में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये से बढ़कर 949.50 रुपये हो गई है। इसी तरह कोलकाता में एलपीजी की कीमत 926 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 976 रुपये हो गई है। वहीं, लखनऊ में घरेलू गैस का सिलेंडर अब 987.5 रुपये में मिलेगा, जबकि पटना में यह 998 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 1039.5 रुपये पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें – भाजपा ने उप्र विधान परिषद चुनाव के लिए बाकी 6 उम्मीदवारों की भी जारी की सूची, इन्हें बनाया प्रत्याशी

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी
इसके अलावा तेल कंपनियों ने 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही अब 5 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 349 रुपये, जबकि 10 किलो ग्राम वाला 669 रुपये में मिलेगा। इतना ही नहीं 19 किलो ग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर भी अब 2,003.50 रुपये में मिलेगा।

 5 महीने बाद दोबारा बढ़े दाम
बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने करीब 5 महीने से एलपीजी के दाम में इजाफा नहीं किया था। इससे पहले 6 अक्टूबर, 2021 को आखिरी बार एलपीजी की कीमत में बदलाव हुआ था। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर एलपीजी की कीमत में इजाफा किया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.