Goa: सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव की तैयारी पूर्ण : उत्सुकता चरम पर, गोवा में पहली बार लगेगा भक्तों का भव्य कुंभ मेला !

33

Goa: जैसे कुंभमेले में लाखों-करोड़ों श्रद्धालु, संत-महात्मा एकत्र होते हैं, वैसे ही पहली बार गोवा की पुण्यभूमि( holy land of Goa) पर 17 से 19 मई के दौरान एक दिव्य आध्यात्मिक कुंभमेला(Divine Spiritual Kumbh Mela) आयोजित हो रहा है – ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव(Sanatan Rashtra Shankhnaad Mahotsav)!’ इस महोत्सव में 23 देशों से आए नागरिक, संत-महात्मा, धर्मप्रेमी हिन्दू(Citizen, Saint-Mahatma, Religious Hindu) तथा 25 हजार से अधिक श्रद्धालु (devotee)4 से 5 दिनों तक रुकेंगे । इसमें संतों के वचनों की ज्ञानगंगा, एक करोड़ रामनाम जप यज्ञ, शिवकालीन ऐतिहासिक शस्त्रों की प्रदर्शनी(Exhibition of historical weapons of Shiva period), विभिन्न संतों की पावन पादुकाएं, एक हजार वर्ष पूर्व के सोरटी सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का दुर्लभ दर्शन तथा महाधन्वंतरी से लेकर शतचंडी यज्ञ-याग जैसे कार्यक्रम भी सम्मिलित हैं । महोत्सव की सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं, और शीघ्र ही गोवा में भक्ति और शक्ति का अद्भुत संगम सभी को देखने मिलेगा, यह जानकारी सनातन संस्था के प्रवक्ता अभय वर्तक ने दी । वे फर्मागुड़ी, फोंडा, गोवा के अभियांत्रिकी मैदान(engineering field) में आयोजित पत्रकार परिषद में बोल रहे थे।

रामराज्य की दिशा में एक सामूहिक कदम
इस बार महोत्सव की तैयारी देखने के बाद हुई पत्रकार परिषद में उद्योगपति जयंत मिरिंगकर, गोमंतक मंदिर महासंघ के सचिव श्री जयेश थळी, हिन्दू जनजागृति समिति के गोवा राज्य संयोजक सत्यविजय नाईक और सुचेंद्र अग्नी उपस्थित थे। इस समय श्री. वर्तक ने आगे कहा कि सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत बाळाजी आठवलेजी के 83वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित यह महोत्सव रामराज्य की दिशा में एक सामूहिक कदम है । इस महोत्सव से साधक और धर्मप्रेमी हिन्दू देव, देश और धर्म की रक्षा हेतु नया संकल्प लेकर सक्रिय होंगे ।

शंखनाद महोत्सव की जागरूकता
पूरे गोवा में जागरूकता फैलानेवाले सैकडों फ्लेक्स होर्डिंग्स, विभिन्न चौराहों पर शंखनाद करते भगवान श्रीकृष्ण के कटआउट्स, स्वागत द्वार, संतों के चित्रोंवाले भव्य पोस्टर्स और मुख्य प्रवेश द्वार पर मंदिर के आकार की भव्य कमान जैसे भक्तिमय वातावरण का निर्माण किया गया है । महोत्सव में 38 फीट ऊंचा धर्मध्वज फहराया जाएगा ।

महोत्सव की प्रमुख विशेषताएं 
महोत्सव का क्षेत्रफल 1 लाख 26 हजार वर्ग मीटर में फैला हुआ है, जिसमें 25 हजार लोगों के लिए वातानुकूलित मंडप की व्यवस्था की गई है । एक साथ 8 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था, 17 पार्किंग जोन, 350 शौचालय, विशाल धार्मिक ग्रंथ बिक्री केंद्र, गो-कक्ष, श्री अन्नपूर्णा कक्ष, गुरु मंदिर, 6,000 वर्ग फुट का ऐतिहासिक शस्त्रप्रदर्शनी, 15 संतों की पावन पादुकाएं और 1,000 वर्ष पुराने सोरटी सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का दर्शन कक्ष शामिल है । साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस टावर, सीसीटीवी, सुरक्षारक्षक, एंबुलेंस, बाइक एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाडियां, 16 डॉक्टरों का मेडिकल सेंटर, प्रशासन के 25 विभागों के लिए कक्ष, मीडिया प्रतिनिधियों के लिए प्रेस कक्ष तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी । सुरक्षा कारणों से सभी से अनुरोध है कि वे वैध सरकारी पहचान पत्र साथ लाएं और कोई बैग न लाएं ।

India-Pakistan tension: ‘भारत कदम बढ़ाओ, हम तुम्हारे साथ हैं..’ बलूचिस्तान से पाकिस्तान के खिलाफ गूंजा समर्थन का स्वर- वीडियो

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने एवं अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया SanatanRashtraShankhnad.in वेबसाइट पर जाएं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.