प्रधानमंत्री इस तिथि को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के प्रतिभागियों से करेंगे संवाद

87

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अगस्त की शाम को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के प्रतिभागियों के साथ बातचीत करेंगे। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 का 5वां संस्करण 25 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।

शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में 25 अगस्त को रात 8 बजे केंद्रीय शिक्षा, कौशल और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का स्वागत भाषण होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एसआईएच-2022 के प्रतिभागियों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संवाद के बाद हैकाथॉन 2022 का शुभारंभ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें – भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत, मुख्यमंत्री खट्टर ने जताया दुख, ट्वीट कर कही ये बात

उम्मीदवारों ने कराया पंजीकरण 
हैकाथॉन 2022 के लिए 29634 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। जो कि पिछले हैकाथॉन के मुकाबले 4901 अधिक है। कोरोना के चलते वर्चुअल माध्यम से आयोजित हैकाथॉन 2020 में 24733 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। 2017 में 7531, 2018 में 17435 और 2019 में 25809 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जोकि लगातार वृद्धि दर्शाता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.