Vande Bharat Train: पीएम मोदी आज 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, अब इन शहरों के बीच कम होगी दूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' के तहत तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को आज हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

69

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार (31 अगस्त) को तीन वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Trains) को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और कर्नाटक (Karnataka) में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए तीनों वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी (Green Flag) दिखाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

पीएम मोदी मेरठ सिटी-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस नोएडा को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है। इससे मेरठ क्षेत्र के उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें – Allahabad High Court: पीड़िता के बयान की कापी को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पुलिस को दिया ये निर्देश

उद्घाटन समारोह में जुटेंगे कई वीआईपी
आठ कोच वाली ट्रेन वंदे भारत के स्वागत के लिए मुरादाबाद और बरेली में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। ट्रेन दोपहर 12.35 बजे मेरठ से रवाना होकर 14.30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। यहां से 15.51 बजे बरेली और वहां से 19.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। इस कार्यक्रम में वीआईपी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा, मेयर विनोद अग्रवाल, शहर विधायक रितेश गुप्ता के अलावा एमएलसी और विभिन्न जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.