प्रधानमंत्री ने नेपाल में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की रखी आधारशिला, ये है उद्देश्य

प्रधानमंत्री मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा ने 16 मई को नेपाल के लुंबिनी मठ क्षेत्र में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखी।

98

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने 16 मई को नेपाल के लुंबिनी मठ क्षेत्र में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार यह केंद्र भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को गहरा करेगा।

ये भी पढ़ें – आमिर ने हिंदू शिक्षिका से महापाप कर बनाया वीडियो, फिर करने लगा ऐसा!

लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट करेगा निर्माण
केंद्र का निर्माण अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ (आईबीसी), नई दिल्ली द्वारा मार्च 2022 में आईबीसी और एलडीटी के बीच हुए समझौते के तहत लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट (एलडीटी) द्वारा आईबीसी को आवंटित भूखंड पर किया जाएगा।

केंद्र के एक मॉडल का भी किया गया अनावरण
शिलान्यास समारोह को तीन प्रमुख बौद्ध परंपराओं, थेरवाद, महायान और वज्रयान से संबंधित भिक्षुओं ने करवाया था। दोनों प्रधानमंत्रियों ने केंद्र के एक मॉडल का भी अनावरण किया।

विश्व स्तरीय सुविधायुक्त केंद्र
निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद, यह केंद्र बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक पहलुओं के सार का आनंद लेने के लिए दुनिया भर के तीर्थयात्रियों और पर्यटकों का स्वागत करने वाला एक विश्व स्तरीय सुविधा युक्त केंद्र होगा। यह एक आधुनिक इमारत होगी, ऊर्जा, पानी और अपशिष्ट प्रबंधन के मामले में नेटज़ीरो के अनुरूप होगी और इसमें प्रार्थना कक्ष, ध्यान केंद्र, पुस्तकालय, प्रदर्शनी हॉल, कैफेटेरिया, कार्यालय और अन्य सुविधाएं होंगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.