पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ या सस्ता, जानने के लिए पढ़ें यह खबर

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 प्रति लीटर है।

193

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उछाल जारी है। शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड की कीमत में इजाफा देखने को मिला। ब्रेंट क्रूड 0.37 डॉलर या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 81.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं, डब्लूटीआई क्रूड में बढ़ोत्तरी हुई है। यह 0.21 डॉलर या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 76.24 डॉलर बैरल पर पहुंच गया है।

प्रमुख शहरों में प्रट्रोल-डीजल का दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमतें काफी दिनों से स्थिर हैं। शुक्रवार को भी इनकी कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 प्रति लीटर है। चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 102.73 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.33 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में प्रट्रोल 106.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल 96.64 रुपए और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 96.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.65 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जयपुर में पेट्रोल 108.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.89 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.64 रुपए प्रति लीटर है। पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल 107.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.