पेट्रोल-डीजल के कीमतें जारी, जानें अपने शहर के दाम

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

92

कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 दिसंबर को ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.59 डॉलर या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 80.39 डॉलर पहुंच गई, वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 0.65 डॉलर या 0.86 प्रतिशत बढ़कर 75.85 डॉलर पर पहुंच गई है। पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने रहे।

ये भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, मच गई चीख-पुकार

इन शहरों में मिल रहा इतने रुपए प्रति लीटर
पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो आज यानी मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। पटना में पेट्रोल 108.12 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.86 रुपए प्रति लीटर है। लखनऊ की बात करें तो यहां पेट्रोल 96.43 रुपए और डीजल 89.63 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.08 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.