अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को भी कच्चे तेल कीमतों इजाफा देखने को मिला। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमतों में 1.20 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इसके साथ ही यह 76.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में 0.23 फीसदी का उछाल आया है। इसके साथ ही यह 80.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में भाजपा ही आगे, देखें परिणाम
प्रमुख शहरों में इतने रुपए में मिल रहा पेट्रोल-डीजल
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो इसमें किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.03 रुपए प्रति लीटर, डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर पर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिला रहा है। वहीं, नोएडा की बात करें तो पेट्रोल 96.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल 107.95 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.70 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।