तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं। एक फरवरी को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट आई और यह 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें- धनबाद के आशीर्वाद टावर में आग लगने से मची भगदड़, इतने लोगों की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
देश के अन्य शहरों की बात करें तो नोएडा में एक लीटर पेट्रोल के दाम 96.79 रुपए और डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर है। गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल का दाम 97.18 रुपए और डीजल 90.05 रुपए प्रति लीटर है।