अब देखो सिनेमा, करो ‘नाटक’

156

महाराष्ट्र में गुरुवार से सिनेमा और नाट्यगृहों को शुरू करने की इजाजत राज्य सरकार ने दे दी है। इनके साथ ही स्विमिंग पुल,योगा क्लासेस, बॅडमिंटन, टेनिस खेलने की भी महाराष्ट्र सरकार ने परमिशन दे दी है। ध्यान देनेवाली बात यह है कि सरकार ने यह इजाजत सिर्फ कनटेनमेंट जोन से बाहर के क्षेत्रों में दी है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मार्च से लॉकडाउन के तहत अन्य गतिविधियों के साथ ही इन पर भी रोक लगा दी गई थी। हालांकि देश में लॉकडाउन खत्म होेने और अनलॉक शुरू होने के बाद अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र सरकार ने भी दिशानिर्देश के साथ दुकान, शॉपिंग सेंटर और मॉल आदि के साथ ही अन्य व्यावसायिक-व्यापारिक संस्थानों को भी खोलने की इजजात दे दी थी।

ये भी पढ़ेंः … तो मर जाएगी मीठी नदी!

मुख्य बातें

  • क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ सिनेमा, मल्टीप्लेक्स और नाट्यगृह शुरू करने की अनुमति
  • बाहर से खाने-पीने की चीजें लाने की इजाजत नहीं
  • स्विमिंग पुल,योगा क्लासेस, बॅडमिंटन, टेनिस कोर्ट खोलने की भी अनुमति

फिटनेस सेंटर को पहली ही दी जा चुकी है इजाजत
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने जिम एवं फिटनेस सेंटर को विजयादशमी यानी 25 अक्टूबर से शुरू करने की इजाजत देने का ऐलान किया था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऑनलाइन बैठक में यह ऐलान किया था। हालांकि तब उन्होंने जुम्बा,योगा तथा स्टीम लेने जैसी सामूहिक गतिविधियों की इजाजत देने से मना कर दिया था।

क्या कहा था सीएम ने?
सीएम ने कहा था कि जिम एवं फिटनेस सेंटर लोगों के सेहतमंद रहने के लिए जरुरी हैं। इसलिए इन्हें खोलने की इजाजत दी जा रही है लेकिन लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि इससे संक्रमण न फैले। उन्होंने कहा था कि कोरोना महामारी के प्रतिबंधों को राज्य सरकार धीरे-धीरे हटा रही है।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.