कोहरे के चलते रेल सेवा प्रभावित, देरी से चल रहीं ‘इतनी’ ट्रेनें

भीषण ठंड के साथ पड़ रहे कोहरे के चलते प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

153

मैदानी क्षेत्र से लेकर पहाड़ी क्षेत्र तक इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। लोगों को सूर्य भगवान के दर्शन के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है। भीषण ठंड के साथ पड़ रहे कोहरे से रेल सेवा पर प्रभाव पड़ रहा है। खराब मौसम के कारण शनिवार को लंबी दूरी की 32 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।

ट्रेनें देरी से चलने से यात्री परेशान 
उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस और हैदरबाद डेक्कन नामपल्ली-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस डेढ़ घंटे घंटे तक की देरी से चल रही है।

ये भी पढ़ें- चाइनीज मांझा मामलाः उच्च न्यायालय ने लगाई गुजरात सरकार को फटकार, दिया ये आदेश

दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस, राजगीर-नई दिल्ली शर्मजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल, विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस और डॉ. अंबेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से चल रही है। ट्रेनों के देरी से चलने से यात्री परेशान हो रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.