इन एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्री जनरल टिकट पर कर सकेंगे सफर!

एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में यात्री अलग-अलग तारीखों पर साधारण बोगियों में जनरल टिकट पर सफर कर पाएंगे।

84

उत्तर रेलवे प्रशासन 12420 नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस और 14612 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की साधारण बोगियों में आने वाले दिनों में यात्रियों को अलग-अलग तारीखों में जनरल टिकट पर सफर कराएगा। इसके लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है।

यात्री चरणबद्ध तरीके से जनरल टिकट पर कर सकेंगे सफर
उत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ से चलने और गुजरने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों की साधारण बोगियों में आने वाले दिनों में यात्री चरणबद्ध तरीके से जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे। इसके लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। यात्री 12420 नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस में 17 जून से,14612 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस में 23 जून से,12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस में 18 जून से,12394 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस में 12 जून से,13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल में 15 जून से,13010 ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस में 30 जून से, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस में 22 जून से,13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस में 24 जून से और 13414 दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस में 15 जून से जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे।

ये भी पढे़ं -अन्य राज्यों की तुलना में कैंसर के उपचार के क्षेत्र में असम ज्यादा एडवांस! रतन टाटा ने बताए कारण

ट्रेनों के नाम और संख्याएं
इसी तरह से 13430 आनंद विहार-मालदा एक्सप्रेस में 28 मई से,13484 दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस में 05 जून से,14004 नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस में 23 जून से,14008 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस में 23 जून से,14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस में 17 जून से और 14524 अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस की साधारण बोगियों में यात्री 31 मई से जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे।

एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्री जनरल क्लास का टिकट लेकर कर सकेंगे सफर 
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा का कहना है कि आने वाले दिनों में लखनऊ से चलने और गुजरने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्री जनरल क्लास का टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। इसके लिए तारीखें तय कर दी गई हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.