पाकिस्तान की हालत किसी से छिपी नहीं है। यहां लोगों को खाने के लाले पड़े हैं। पाकिस्तान पूरी तरह से कर्ज में डूबा है। उसके बाद भी वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कटोरा फैलाए कई देशों से कर्ज मांग रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान में एक और नई मुसीबत आ गई है। जिसके चलते लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। पाकिस्तान में बिजली की समस्या गंभीर हो गई है। हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइनों में खराबी के चलते देश के कई भागों में बिलजी गुल है।
मेट्रो सेवा प्रभावित
पाकिस्तान के कराची, लाहौर, क्वेटा सहित बलूचिस्तान में बिजली गुल है। बिजली न होने के चलते मेट्रो सेवा ठप सी पड़ गई है, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए दूसरे साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो काफी महंगा पड़ रहा है। इस्लामाबाद बिजली वितरित कंपनी के 117 ग्रिड स्टेशनों की बिजली सप्लाई बाधित हुई है, जिससे पूरा शहर अंधेरे में डूब गया है।
Pakistan suffers major power outage; parts of Islamabad, Lahore, Karachi without electricity for hours
Read @ANI Story | https://t.co/LxEzfM2sie#Pakistan #Pakistanpoweroutage #poweroutage pic.twitter.com/EsiGrqIupF
— ANI Digital (@ani_digital) January 23, 2023
ये भी पढ़ें- कैलिफोर्नियां में अंधाधुंध फायरिंग, 10 लोगों की मौत, 19 घायल
ट्रांसमिशन लाइनों में आई तकनीकी खराबी
बलूचिस्तान के 22 जिलों सहित क्वेटा, इस्लामाबाद, लाहौर, मुल्तान, कराची के अलावा लाहौर के मॉल रोड, कनाल रोल्ड और अन्य क्षेत्रों में लोग बिजली की कटौती का सामना कर रहे हैं। सिंध, खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और इस्लामाबाद में ट्रांसमिशन लाइनों में तकनीकी खराबी के चलते िबजली नहीं है। एक ओर लोगों को खाने के लाले पड़े हैं वहीं, दूसरी ओर बिलती की समस्या इन सब से लोग परेशान हो चुके हैं। कई जगह पर लोग बढ़ती महंगाई के चलते सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ नारे बाजी भी कर रहे हैं।