Sanatan Sanstha: अधिक से अधिक हिंदुओं को संगठित करें: सीएम योगी

कार्य की जानकारी प्राप्त कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सनातन संस्था का कार्य अच्छा है, इसके लिए आप सभी का अभिनंदन! वर्तमान में हिंदुओं के बीच फूट डालने के प्रयास बढ रहे हैं।

61

सनातन संस्था (Sanatan Sanstha) के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत बालाजी आठवले की 83वीं जयंती तथा संस्था का रजत जयंती (Silver Jubilee) वर्ष, इस निमित्त गोवा (Goa) में 17 से 19 मई 2025 के कालावधि में भव्य ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ (Sanatan Rashtra Shankhnad Mahotsav) का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव का निमंत्रण आज ‘गोरक्षपीठ पीठाधीश्वर’ तथा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ स्वागत समिति के सदस्य सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे, जौनपुर के मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविंद्रकुमार पटेल और विश्वनाथ कुलकर्णी ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की।

यह भी पढ़ें – Rahul Gandhi: देश को बदनाम करने की राहुल गांधी की पुरानी आदत, बचाने की कोशिश कर रही कांग्रेस

इस दौरान सनातन संस्था के 25 वर्षों के कार्य का परिचय मुख्यमंत्री को दिया गया। कार्य की जानकारी प्राप्त कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सनातन संस्था का कार्य अच्छा है, इसके लिए आप सभी का अभिनंदन! वर्तमान में हिंदुओं के बीच फूट डालने के प्रयास बढ रहे हैं। इसलिए अधिकाधिक हिंदुओं को संगठित करना अति आवश्यक है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हिंदू समाज को एकत्रित कीजिए।” इस प्रकार उन्होंने संस्था को आशीर्वाद प्रदान किया।

इस अवसर पर ‘सनातन संस्था’ द्वारा निर्मित श्रीराम की सात्त्विक चित्र-प्रतिमा तथा ‘हिंदू जनजागृति समिति’ द्वारा प्रकाशित हिंदी पुस्तकें –‘हिंदू राष्ट्र आवश्यक क्यों?’, ‘हिंदू राष्ट्र स्थापना की दिशा’, ‘हिंदू राष्ट्र आक्षेप एवं खंडन’, और ‘हलाल जिहाद’ मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को भेंट स्वरूप प्रदान की गईं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.