इस तिथि से प्रति दिन होगा गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन, आप भी उठा सकते हैं लाभ

ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 14 बोगियां लगाई जाएंगी।

137

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन से 09 अगस्त से प्रतिदिन करने जा रहा है। इससे दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने 25 जुलाई को बताया कि 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 09 अगस्त से अगले आदेश तक गोमतीनगर स्टेशन से प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोमती नगर स्टेशन से सुबह 06:10 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी से 06:52 बजे, बुढ़वल से 07:18 बजे, जरवल रोड से 07:37 बजे, करनैल गंज से 07:55 बजे, गोंडा से 08:35 बजे, बलरामपुर से 09:23 बजे, झारखण्डी से 09:32 बजे, तुलसीपुर से 10:02 बजे, बढ़नी से 10:35 बजे, शोहरतगढ़ से 10:59 बजे, सिद्धार्थनगर से 11:38 बजे, आनन्दनगर से 12:37 बजे, कैम्पियरगंज से 12:49 बजे तथा पीपीगंज से 13:12 बजे छूटकर 331 किलोमीटर की दूरी तय करके गोरखपुर स्टेशन पर अपराह्न 14:30 बजे पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें – विजय दिवसः लाल चौक से कारगिल युद्ध स्मारक के लिए तिरंगा लहराते हुए 300 से अधिक बाइकर्स रवाना

ट्रेनों के नाम और संख्या
उन्होंने बताया कि 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस 08 अगस्त से अगले आदेश तक गोरखपुर स्टेशन से चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर पीपीगंज से 13:17 बजे, कैम्पियरगंज से 13:32 बजे, आनन्दनगर से 13:45 बजे, सिद्धार्थनगर से 14.22 बजे, शोहरतगढ़ से 14:50 बजे, बढ़नी से 15:37 बजे, तुलसीपुर से 16:10 बजे, झारखण्डी से 16:35 बजे, बलरामपुर से 16:50 बजे, गोंडा से 17:55 बजे, करनैलगंज से 18:23 बजे, जरवल रोड से 18.40 बजे बुढ़वल से 19 बजे तथा बाराबंकी से 19:58 बजे छूटकर 331 किलोमीटर की दूरी तय करके गोमतीनगर स्टेशन पर रात 20:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 14 बोगियां लगाई जाएंगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.