इंदौर शहर के समीप भेरूघाट पर 15 दिसंबर की सुबह बड़ा हादसा हो गया। दो बसें आमने-सामने टकरा गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं, 25 यात्रियों के घायल होने की खबर है। इनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- मुंबई की अविघ्न पार्क इमारत में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
ओवरटेक करने में हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आर्या ट्रेवल्स की बस खंडवा से इंदौर आ रही थी तथा यादव ट्रेवल्स की बस इंदौर से खंडवा जा रही थी। सुबह करीब 10 बजे बाईग्राम के पास मोड़ पर आर्या ट्रैवल्स की बस ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक किया तभी सामने से आ रही बस से आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों बसों के केबिन बुरी तरह पिचक गए और आर्या बस के ड्राइवर के दोनों पैर बस के अंदर फंस गए थे। उसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं, दोनों बसों में सवार करीब 25 यात्री घायल हो गए, जिन्हें चार एंबुलेंस से इंदौर भेजा गया।