यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, मच गई चीख-पुकार

126

यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर कोहरे का कहर देखने को मिला। यमुना एक्सप्रेस-वे पर 20 दिसंबर को गलगोटिया विश्वविद्यालय के सामने एक तेज रफ्तार बस पीछे से कंटेनर में जा घुसी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 10 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना दनकौर कोतवाली क्षेत्र में हुई है।

बस में 60 यात्री थे सवाल
गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मुताबिक, 20 दिसंबर को दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पैरिफेरल और गलगोटिया के बीच आगरा से नोएडा जाने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक यात्री बस घने कोहरे के चलते कंटेनर में जा घुसी। जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर 15 फीट नीचे जा गिरी। इस दौरान बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। इस दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, वहीं 10 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे पहले भी 18 दिसंबर की सुबह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया था, जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 13 यात्री घायल हो गए थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.