पश्चिम रेलवे:18 दिसम्बर तक परिवर्तित मार्ग पर चलेगी ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस

पश्चिम रेलवे राजकोट मंडल से होकर जाने वाली ओखा-गोरखपुर और गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

137

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के आगरा सिटी- राजा की मंडी स्टेशनों के मध्य ट्रैक का पुननिर्माण कार्य किए जाने के कारण राजकोट मंडल से होकर जाने वाली ओखा-गोरखपुर और गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी। पश्चिम रेलवे के राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।

यह भी पढ़ें – ‘रणरागिनी’ का यलगार, लव जिहादी आफताब को फांसी पर लटकाएं!

ओखा से 20 नवम्बर से 18 दिसम्बर, 2022 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, वाया आगरा कैंट-आगरा फोर्ट-यमुना ब्रिज होकर चलेगी। इसी प्रकार गोरखपुर से 17 नवम्बर से 22 दिसम्बर, 2022 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस, वाया यमुना ब्रिज-आगरा फोर्ट-आगरा कैंट होकर चलेगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबन्धित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.