यात्रियों की भारी मांग पर इस तिथि से चलेगी वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस

यात्रियों की मांग पर 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन 25 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन करेगा।

110

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की मांग पर 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन 25 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन करेगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 14 जुलाई को बताया कि यात्रियों की मांग पर 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन वाराणसी सिटी स्टेशन से 25 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा।

यह ट्रेन वाराणसी सिटी स्टेशन से 11:10 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 11:24 बजे,औंड़िहार से 11:50 बजे, सादात से 12:20 बजे, जखनियां से 12:33 बजे, दुल्लहपुर से 12:43 बजे, मऊ से 13:20 बजे, इंदारा से 13:32 बजे, किड़िहरापुर से 13:50 बजे, बेल्थरा रोड से 14:20 बजे, लार रोड से 14:32 बजे, सलेमपुर से 14:44 बजे, भटनी से 15:05 बजे, देवरिया सदर से 15:30 बजे, गौरी बाजार से 16:20 बजे, चौरी चौरा से 16:37 बजे छूट कर गोरखपुर स्टेशन पर 17:35 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें-जानिये, बैंक घोटाले में गिरफ्तार दाऊद इब्राहिम के साथी अजय नवंदर पर क्या है आरोप?

उन्होंने बताया कि वापसी में 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस का संचालन 27 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से 09:15 बजे प्रस्थान कर चौरी चौरा से 09:54 बजे, गौरी बाजार से 10:05 बजे, देवरिया सदर से 10:25 बजे, भटनी से 10:47 बजे, सलेमपुर से 11:02 बजे, लार रोड से 11:15 बजे, बेलथरा रोड से 11:30 बजे, किड़िहरापुर से 11:46 बजे, इंदारा से 11:56 बजे, मऊ से 12:15 बजे, दुल्लहपुर से 12:35 बजे, जखनियां से 12:50 बजे, सादात से 13:10 बजे, औंड़िहार से 13:30 बजे, सारनाथ से 14:07 बजे छूटकर वाराणसी सिटी स्टेशन पर 14:40 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 14 बोगियां लगाई जाएंगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.