अब पश्चिम अफ्रीकी देश सेनेगल की रेल पटरियों पर दौड़ेंगे ”भारतीय कोच”

आरेडिका विदेशों में कोचों का निर्यात कर रहा है। इसी कड़ी में सेनेगल के एक उच्च प्रतिनिधि मंडल ने अरेडिका का दौरा किया।

116

दक्षिण पूर्व अफ्रीकी देश के बाद अब पश्चिम अफ्रीका में भी भारतीय कोच दौड़ेंगे। इसको लेकर अधिकारियों के दौरे तेज हो गए हैं। 9 जून को पश्चिम अफ्रीकी देश सेनेगल के मायासिन कमारा-सेक्रेटरी ऑफ स्टेट इंचार्ज ऑफ रेलवे एवं साम्बा नडाए -डायरेक्टर जनरल मैनेजर ने फैक्ट्री परिसर का दौरा किया। इस उच्च प्रतिनिधिमण्डल ने आरेडिका में तैयार हो रहे कोचों का बहुआयामी अवलोकन किया। इस दौरान राइट्स के अधिकारी भी साथ रहे।

ये भी पढ़ें – मोटापा है खतरनाक, रहें सावधान! ऐसे संतुलित रखें वजन

विदेशों में कोचों का निर्यात
ज्ञात हो कि आरेडिका विदेशों में कोचों का निर्यात कर रहा है। इसी कड़ी में सेनेगल के एक उच्च प्रतिनिधि मंडल ने अरेडिका का दौरा किया। उपरोक्त प्रयासों को साकार रूप प्रदान करने लिए आरेडिका के महाप्रबंधक एस.एस.कलसी ने सेनेगल के उच्च प्रतिनिधि मण्डल को आरेडिका में चल रही विभिन्न प्रकार के कोचों के निर्माण एवं प्रौद्योगिकी के बारे में अवगत कराया। सेनेगल के प्रतिनिधिमंडल ने आरेडिका के कोचों की तकनीकी, डिजाइन एवं गुणवत्ता देख कर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यहां की अवसंरचना को देख कर ऐसा लगता है कि आरेडिका का कोच निर्माण हमारी आवश्यकताओं के अनुकूल है। जो सेनेगल रेलवे के अवसंरचनात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।

इस अवसर आरेडिका के प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक एन.डी.राव, पीएफए जेएन पांडेय, सीडब्ल्यूई ट्रेन सेट आर के एम पासी, सहित उच्च अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.