उत्तर रेलवे के यात्री कृपया ध्यान दें… इस दिनांक से चालू टिकट भी चलेगा

रेलवे यात्रियों के लिए सामान्य यात्रा की सुविधाएं पुन: शुरू होने जा रही है।

117

उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक जनवरी 2022 से 10 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा की अनुमति देने का निर्णय किया है। इसके लिए ट्रेनों में अनारक्षित कोच लगाये जाएंगे।

उत्तर रेलवे ने मंगलवार को कहा कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए कुछ रेलगाड़ियों में 1 जनवरी 2022 से सामान्य श्रेणी अथवा जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर रेलयात्रा करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करना होगा।

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में एमवीए को जोर का झटका! नागपुर और अकोला में खिला कमल

इन रेल गाड़ियों में चालू चलेगा

  • रेलगाड़ी संख्या 12531/32 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर
  • रेलगाड़ी संख्या 15007/08 वाराणसी सिटी-लखनऊ-वाराणसी सिटी रेलगाड़ी संख्या 15009/10 गोरखपुर-मैलानी–गोरखपुर
  • रेलगाड़ी संख्या 15043/44 लखनऊ-काठगोदाम-लखनऊ
  • रेलगाड़ी संख्या 15053/54 छपरा-लखनऊ-छपरा
  • रेलगाड़ी संख्या 15069/70 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर
  • रेलगाड़ी संख्या 15084/83 फर्रूखाबाद-छपरा-फर्रूखाबाद
  • रेलगाड़ी संख्या 15103/04 गोरखपुर-बनारस-गोरखपुर
  • रेलगाड़ी संख्या 15105/06 छपरा-नौतनवा-छपरा
  • रेलगाड़ी संख्या 15113/14 गोमती नगर-छपरा कचेरी-छपरा कचेरी-गोमती नगर
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.