राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और समूचा उत्तर भारत सोमवार को लगातार पांचवें दिन शीतलहर की गिरफ्त में है। घने कोहरे के कारण दिल्ली में दृश्यता घटकर महज 25 मीटर रह गई। इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आज उत्तर प्रदेश, पंजाब के कुछ स्थानों पर दृश्यता शून्य तक पहुंच गई।
कोहरे की चादर में लिपटे ‘ये’ राज्य
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के पास पालम वेधशाला और सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गई। आईजीआई पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक करीब 15 विमानों ने देरी से उड़ान भरी और एक के मार्ग को परिवर्तित किया गया। पंजाब, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार कोहरे की चादर में लिपटे हैं। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली के न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रविवार को 1.9 डिग्री सेल्सियस रहा था। लोधी रोड, आयानगर और रिज के मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.6 डिग्री सेल्सियस, 3.2 डिग्री सेल्सियस और 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
#WATCH | Thick layer of fog covers the national capital this morning lowering visibility. Visuals from South Moti Bagh, Delhi pic.twitter.com/6cTn2QSP0T
— ANI (@ANI) January 9, 2023
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में सो रहे थे लोग तभी हिलने लगी धरती, जानें फिर क्या हुआ
दिल्ली में स्कूल 15 जनवरी तक बंद
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आईएमडी के मुताबिक, सुबह 5.30 बजे पंजाब के बठिंडा, उत्तर प्रदेश के आगरा, बरेली और लखनऊ में दृश्यता का स्तर शून्य दर्ज किया गया। हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई इलाकों में भी कोहरे की वजह से दृश्यता का यही हाल रहा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड की वजह से सरकारी और निजी स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने आठ जनवरी को स्कूलों में सभी कक्षाओं को 15 जनवरी तक बंद रखने के लिए विंटर वेकेशन देने की एडवाइजरी जारी की थी। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता कम होने के कारण शारजाह से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है।
Join Our WhatsApp CommunityDue to low visibility at Indira Gandhi International Airport in Delhi a flight of Air India Express from Sharjah to Delhi has been diverted to Jaipur.Around 15 flights have been delayed due to ongoing weather conditions, said an official at Delhi airport
(Representational image) pic.twitter.com/bIZCnhr7Mu
— ANI (@ANI) January 9, 2023