पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेन सेवाओं के बदले मार्ग, एलटीटी – सूरत और वाराणसी मंडल के यात्री रखें ध्यान

155

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन वाराणसी मंडल के बलिया-औंड़िहार रेल खंड के यूसुफपुर-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण एवं इंटरलॉकिंग का कार्य कर रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में बदले रूट से चलेंगी। इस रेलखंड का 31 जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, वाराणसी मंडल के बलिया-औंड़िहार रेल खंड के यूसुफपुर-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण एवं इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। इसके चलते निन्मलिखित सेवाओं के मार्ग परिवर्तन हुए हैं।

ये भी पढ़ें – भाजपा के दांव से बिखर गया विपक्ष! जानिये, भविष्य की राजनीति पर क्या होगा असर

इन ट्रेनों के बदले मार्ग

26 व 28 जुलाई – लखनऊ होकर चलनेवाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस

28 जुलाई – डॉ.अम्बेडकरनगर रेलवे स्टेशन से चलनेवाली 19305 डॉ.अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस

23 से 28 जुलाई – लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलनेवाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस

30 जुलाई – नई दिल्ली से चलनेवाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस औंड़िहार-मऊ-फेफना

25 जुलाई – सूरत रेलवे स्टेशन से चलनेवाली 09065 सूरत-छपरा स्पेशल ट्रेन

25 जुलाई – लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलनेवाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस

27 जुलाई – आनन्द विहार टर्मिनस से चलनेवाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस

23, 25, 26 व 30 जुलाई – नई दिल्ली से चलनेवाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस

27 व 29 जुलाई – रक्सौल से चलनेवाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस

23 व 30 जुलाई – छपरा से चलनेवाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस

25 व 28 जुलाई – बरौनी से चलनेवाली 14523 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस

27 जुलाई – छपरा से चलनेवाली 09066 छपरा-सूरत स्पेशल ट्रेन

30 जुलाई – रक्सौल से चलनेवाली 15267 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस फेफना-मऊ-औंड़िहार के बदले मार्ग से चलाई जाएंगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.