पश्चिम रेलवे: दादर एवं भगत की कोठी स्टेशनों के बीच नई ट्रेन की शुरुआत

246

पश्चिम रेलवे दादर एवं भगत की कोठी स्टेशनों के बीच नई त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू करेगी। ट्रेन संख्या 14808/14807 दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) ट्रेन का विवरण इस प्रकार है।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 04808 दादर-भगत की कोठी स्पेशल अपनी उद्घाटक सेवा के रूप में 25 सितंबर 2022 को दादर से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और 26 सितंबर, 2022 को 04.05 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। अपनी नियमित सेवा में ट्रेन संख्या 14808 दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) दादर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को 00.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 सितंबर, 2022 से नियमित रूप से चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 14807 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को 05.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.15 बजे दादर पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 सितंबर 2022 से नियमित रूप से चलेगी।

यह भी पढ़ें – मुंबई में भीषण हादसा, ओला चालक ने आठ लोगों को रौंदा

मार्ग में ट्रेन संख्या 04808, 14808 और 14807 बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाना, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, जालोर और समदड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बेल होंगे। ट्रेन संख्या 04808 के उद्घाटक सेवा की बुकिंग 22 सितंबर, 2022 से तथा ट्रेन संख्या 14808 के नियमित सेवा की बुकिंग 23 सितंबर, 2022 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.