चिंचवड विधानसभा सीट के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया गया है। एनसीपी ने नाना काटे को मैदान में उतारा है। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने नाना काटे के नाम की घोषणा की है। भाजपा यहां से अश्विनी लक्ष्मण जगताप को मैदान में उतार चुकी है। अब नाना काटे और अश्विनी लक्ष्मण जगताप के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।
भाजपा पहले ही उतार चुकी उम्मीदवार
महाराष्ट्र के चिंचवड और पुणे के कसबा पेठ में होने वाले उपचुनाव अब अधिक दिलचस्प हो गए हैं। भाजपा पहले ही इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। वहीं, छह फरवरी को महाविकास अघाड़ी ने कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर के नाम की घोषणा की थी। चिंचवड विधानसभा से विधायक लक्ष्मण जगताप और कसबा पेठ विधानसभा सीट से विधायक मुक्ता तिलक के आकस्मिक निधन से यह सीटें खाली हुई थीं। इन सीटों के लिए चुनाव आयोग ने उपचुनाव कार्यक्रम जारी किया था। यह दोनों सीटें भाजपा के खाते की हैं। अब उपचुनाव में पुणे की दोनों सीटों को जीतकर अपना कब्जा कायम रखना भाजपा के नेताओं की सबसे बड़ी चुनौती होगी।
चिंचवड विधानसभा पोटनिवडणुकीत महाविकास आघाडी तर्फे राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाचे श्री. नाना काटे हे उमेदवार असतील.
महाविकास आघाडीतील सर्व घटक पक्षातील कार्यकर्ते व पदाधिकारी एकत्र काम करून या निवडणुकीत आम्ही नक्कीच विजयी होऊ, असा आम्हाला विश्वास आहे.@OfficeofUT @NANA_PATOLE
— Jayant Patil- जयंत पाटील (@Jayant_R_Patil) February 7, 2023
ये भी पढ़ें- उद्धव गुट को एक और झटका, नासिक में इन वरिष्ठ शिवसैनिकों की शिंदे गुट में एंट्री
Join Our WhatsApp Community