मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में नक्सलवाद पुलिस बल की सक्रियता की वजह से अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है। गढ़चिरौली पुलिस अपने परिवारों से दूर है और संवेदनशील क्षेत्रों में नक्सल विरोधी कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 25 अक्टूबर को गढ़चिरौली जिले की भामरागढ़ तहसील में स्थित धोदराज में पुलिस सहायता केंद्र के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और आदिवासी भाइयों और पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर दीपावली मनाई। मौके पर मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि इससे पहले भी जब वह संरक्षक मंत्री थे, तब भी उन्होंने कई जगहों पर दूरदराज के इलाकों का दौरा किया था।
गढ़चिरोली में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही है सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़चिरौली में अब बड़े पैमाने पर विकास कार्य हो रहे हैं। हमारी सरकार इस क्षेत्र को सड़क, पानी, शिक्षा, चिकित्सा सुविधाएं आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर इस क्षेत्र को मुख्यधारा में लाने के लिए कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो साल में कोरोना के कारण कई तरह की पाबंदियां लगी थी, अब नागरिक खुले मन से कई त्योहार मना रहे हैं।
पुलिस महानिदेशक ने जताई खुशी
इस मौके पर पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ ने कहा कि जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र-छ.ग. सीमा पर आकर दिवाली मनाने का मुख्यमंत्री का फैसला पुलिसकर्मियों के लिए बेहद खुशी की बात है। सरकार के सहयोग से ही गढ़चिरौली पुलिस बेहतरीन काम कर रही है। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ, पुलिस उप महानिरीक्षक संदीप पाटिल, कलेक्टर संजय मीणा, पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल आदि उपस्थित रहे।