देश के कई राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों से लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है, लेकिन कुछ लोग हैं कि मानते नहीं। उन पर न तो सरकार की अपील का असर पड़ रहा है और न ही स्थानीय प्रशासन द्वारा वसूले जा रहे जुर्माने का। ऐसे लोगों से निपटने के लिए महाराष्ट्र के नासिक शहर के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने एक अलग ही तरह की व्यवस्था की है। उन्होंने बाजार जाने वाले लोगों से पांच रुपए शुल्क वसूलने का प्रावधान किया है। ये शुल्क एक घंटे के लिए होगा।
पुलिस आयुक्त ने ट्वीट कर दी जानकारी
पुलिस आयुक्त पांडे ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा है, ‘हम नासिक में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अलग ही सिस्टम का उपयोग कर रहे हैं। हम बाजार में जानेवाले लोगों से पांच रुपए शुल्क ले रहे हैं। ये शुल्क एक घंटे के लिए है। इसके लिए उन्हें टिकट जारी किया जा रहा है। हमने ये सिस्टम नासिक शहर को लॉकडाउन से बचाने के लिए किया है।’
We're using a different approach to contain COVID19 spread in Nashik. We are issuing a ticket of Rs 5 per person to enter market area for an hour. It's an attempt to save the city from entering lockdown: Deepak Pandey, Commissioner of Police, Nashik City #Maharashtra (30.03) pic.twitter.com/6FZMjQlbTg
— ANI (@ANI) March 31, 2021
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि ठाकरे अस्पताल में भर्ती!
दादर में उमड़ी थी लोगों की भीड़
महाराष्ट्र में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होने के बावजूद 27 मार्च की रात मुंबई के दादर सब्जी बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस तरह के नजारे देश के ऐसे कई राज्यों और स्थानों पर देखने को मिल रहे हैं, जहां कोरोना का खतरा चरम पर है।
Mumbai: Huge crowd seen at Dadar vegetable market, amid rising COVID-19 cases in the State
Night curfew to be imposed in Maharashtra from tonight. pic.twitter.com/XEQKPZ4GO0
— ANI (@ANI) March 28, 2021
ये भी पढ़ेंः मुंबई में ऐसे की जा रही है नाइट कर्फ्यू की ऐसी-तैसी!
गाजीपुर में दिखा ऐसा दृश्य
दिल्ली के गाजीपुर फल और सब्जी बाजार में भी ऐसा ही भयानक दृश्य 30 मार्च को देखने को मिला है। यहां लोग कोरोना संक्रमण के दिशानिर्देशों की धज्जियां उड़ाते देखे जा सकते हैं। अधिकांश लोगों ने मास्क नही पहना है और वे सामाजिक दूरी के नियम को भी पूरी तरह भूल गए हैं।
#WATCH People flout COVID19 safety norms at Gazipur Fruit and Vegetable Market in Delhi pic.twitter.com/igilKCFFSk
— ANI (@ANI) March 31, 2021
इनसे निपटना बड़ी चुनौती
ऐसे लोग अपने साथ ही अपने परिवार और दूसरे लोगों के जीवन से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा नहीं हो सकता कि इन्हें कोरोना की भयाहवता और खतरे के बारे में जानकारी नहीं हो। ऐसा भी नहीं हो सकता कि ये कोरोना से बचने के दिशानिर्देशों से अवगत न हों, इसके बावजूद इनकी इस तरह की गतिविधियां आश्चर्यजनक हैं।
लोग लापरवाह, सरकार चिंतित
इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना से बचाव के लिए सरकार के प्रयासों से बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि,31 मार्च से हम रोज 80,000 से अधिक परीक्षण करने जा रहे हैं। 30 मार्च को सरकार ने कोविड रोगियों के लिए निजी अस्पतालों के आईसीयू वार्डों में 220 बेड बढ़ाने का आदेश जारी किया है।
Join Our WhatsApp CommunityFrom today, we're going to increase testing to over 80,000 tests daily. Yesterday, govt issued an order for increasing 220 beds in ICU wards in private hospitals for COVID patients. There is just 25% occupancy in private & govt hospitals in Delhi: State Health Min Satyendra Jain pic.twitter.com/j35TDBrr7N
— ANI (@ANI) March 31, 2021