मुंबई में नववर्ष पर ये सब ना करना, निषेधाज्ञा बढ़ाई गई

मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

79

मुंबई में कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए नववर्ष की पार्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही गुरुवार की रात 12 बजे से 7 जनवरी तक मुंबई में निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान सभी कार्यक्रम रद्द करने का भी आदेश जारी किया गया है।

मुंबई पुलिस आयुक्त ने धारा 144 लागू करने के साथ ही सभी होटलों के प्रत्येक दिन के सीसीटीवी फुटेज को जांचने का आदेश भी सभी पुलिस स्टेशनों को दिया है। मुंबई में लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई का भी आदेश जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर में आतंक पर प्रहारः 6 आतंकी ढेर, इस प्रतिबंधित संगठन से था संबंध

मनपा तैयार, संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरुकता
मुंबई नगर निगम के आयुक्त इकबाल चहल ने पत्रकारों को बताया कि शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है, इसलिए नागरिकों को कोरोना नियमावली का खुद पालन करना आवश्यक है। मुंबई नगर निगम ने कोरोना से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है और अस्पतालों में बेड उपलब्ध हैं। ओमिक्रॉन संक्रमित भी बड़े पैमाने पर स्वस्थ हो रहे हैं। कोरोना संक्रमितों के इलाज की पूरी व्यवस्था है लेकिन इसके संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों में जागरुकता भी आवश्यक है। इसलिए लोगों को कोरोना नियमावली का पालन करना आवश्यक है।

रहें सजग
महापौर किशोरी पेडणेकर ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर लोगों को सावधान रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट का प्रसार कोरोना के दूसरे वेरिएंट से तीन गुना अधिक है, इसलिए लोगों को डरने की बजाय सावधान रहना जरूरी है। किशोरी पेडणेकर ने कहा कि मुंबई नगर निगम का प्रशासन हर स्तर पर पूरी तैयारी से काम कर रहा है। उन्होंने मुंबई वासियों को घर में ही नववर्ष मनाने की अपील की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.