कोरोना संक्रमण तीव्र गति धारण कर रहा है। इसके कारण मुंबई में कोविड-19 प्रतिबंध लगने का अंदेशा बढ़ गया है। मंगलवार के 1377 संक्रमितों के आगे बुधवार को आंकड़ा लगभग दोहरा होकर 2510 पर पहुंच गया। प्रशासन और स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया है।
कोरोना की दूसरी लहर में मुंबई में संक्रमितों की संख्या 800 पहुंचते ही प्रशासन ने प्रतिबंध लागू कर दिया था। परंतु, इस बार परिस्थितियां बदली हैं, लगभग 75 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो गया है। इसलिए संक्रमण रोकने के उपाय अधिक प्रभावी रूप से करने पर बल दिया जा रहा है। प्रशासन संक्रमितों की संख्या के ढाई हजार के आंकड़े को कम करने का प्रयत्न कर रहा, लेकिन इसके बाद भी यदि संक्रमण सताता रहा तो कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें – फिर बढ़ी ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या, देश भर में मिले 781 मरीज! टॉप पर ये राज्य
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 उपचार और परीक्षण
- परीक्षण में नए संक्रमित – 2510
- संक्रमण से ठीक हुए – 251
- कुल सक्रिय रुग्ण – 8060
- संक्रमितों की संख्या दोहरा होने की दिन – 682
- कोविड-19 बढ़ोतरी दर – 0.10 प्रतिशत