मुंबई में मसजिद स्टेशन के पास ब्रिटिशकालीन कर्नाक ब्रिज 20 नवंबर रात इतिहास हो जाएगा। इस 19 नवंबर आधीरात से तोड़ने का काम शुरू हो गया है। इस वजह से मध्य रेलवे की 36 एक्सप्रेस ट्रेनों सहित 1096 लोकल गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही 57 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।
मध्य रेलवे ने 27 घंटे के ब्लॉक की घोषणा की है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने एसटी महामंडल और बेस्ट उपक्रम की अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। मध्य रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार इस ब्रिज को तोड़ने में 50 गैस कटर और 300 गैस सिलेंडर सहित बड़े क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है। आज रात तक पुल तोड़ने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें – उदयपुर रेलवे ब्रिज पर ब्लास्ट मामलाः आरोपितों के घर से मिला भारी मात्रा में विस्फोटक
प्रवक्ता के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए ठाणे, कल्याण, कर्जत, कसारा रूट पर भायखला, परेल, कुर्ला, दादर स्टेशनों से लोकल ट्रेनें चलाई जा रही है। मध्य रेलवे ने यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की है। मध्य रेलवे ने मुंबई से चलने वाली और पुणे-मुंबई रूट सहित पुणे से चलने वाली 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 57 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है।
Join Our WhatsApp Community