Shivraj Singh Chauhan : मुख्यमंत्री सागर में करेंगे इस योजना का शुभांरभ

195

 मुख्यमंत्री (Shivraj Singh Chauhan) 14 मई सागर जिले के केरबना गाँव से मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 के अंतर्गत आवेदन प्राप्ति से अभियान का शुभारंभ करेंगे। प्रदेश में 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसान भाई-बहनों को योजना का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार डिफाल्टर किसानों की 2200 करोड़ रुपये से अधिक राशि का ब्याज माफ करेगी और इस राशि की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा की जाएगी।

जनसम्पर्क अधिकारी अशोक मनवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री (Shivraj Singh Chauhan) दोपहर 12.35 बजे भोपाल से हैलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 1.25 बजे पुलिस लाईन हैलीपेड सागर आएंगे। वे यहां कुशवाहा समाज के संभागीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे। यहां पिपंलापुरे मार्ग पर मुख्यमंत्री का ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों द्वारा मुआवजा राशि दिलाये जाने पर तथा लाड़ली बहना योजना लागू करने पर जिले की लाड़ली बहनों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1.38 बजे पीटीसी ग्राउंड पहुंचेंगे।

नल जल योजना का भूमिपूजन
यहां सम्मेलन में मुख्यमंत्री (Shivraj Singh Chauhan) सागर जिले के लिए 865.91 करोड़ की तीन नल जल योजना का भूमिपूजन करेंगे। तीनों नल जल योजना से 520 ग्रामों में पाईप लाइन बिछाकर घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा। इनमें 202.99 करोड़ की सानौधा-मढ़िया जलप्रदाय योजना शामिल है, जिसके पूरा होने से 77 ग्राम लाभान्वित होंगे। सानौधा-बंडा जल प्रदाय से 56 गांव के घरों को लाभ मिलेगा। इसी योजना की लागत 166.67 करोड़ आएगी। इस प्रकार तीसरी 496.25 करोड़ की देवरी-केसली जल प्रदाय योजना से क्षेत्र के 387 गांवों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें – कर्नाटक के चुनावी परिणाम का असर दूसरे राज्य में नहीं : देवेंद्र फडणवीस

ब्याज माफी योजना 2023 का शुभांरभ
मुख्यमंत्री  दोपहर 3.00 बजे सागर के ग्राम केरबना स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में आयोजित कार्यक्रम में ब्याज माफी योजना 2023 का शुभारम्भ करेंगे। पूरे प्रदेश में 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसान भाई-बहनों को इस योजना का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार डिफाल्टर किसानों के 2200 करोड़ से अधिक राशि का ब्याज माफ करेगी और इस राशि की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा की जाएगी।

दरअसल, वर्ष 2018 में ऋण माफी की उम्मीद में बहुत से किसान डिफाल्टर और सोसाइटी से खाद बीज लेने से वंचित हो गए थे। ऐसे किसानों की परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा उनके ब्याज की राशि अब सरकार द्वारा भरी जाएगी, जिससे वे डिफाल्ट से मुक्त हो सकेंगे। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंको से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख समितियां के ऐसे कृषक जिन पर 31 मार्च 2023 की स्थिति में कुल बकाया ऋण (मूल एवं ब्याज को मिलाकर) दो लाख रुपये तक हैं और वे डिफाल्टर हैं, उनका ब्याज माफ किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.