पंजाब: मूसेवाला के माता पिता ने छोड़ी इंसाफ की आशा, धरने पर बैठे

पंजाब में वीआईपी कल्चर समाप्त करने के नाम बड़ी संख्या में लोगों की सुरक्षा हटा ली गई थी। पंजाबी युवा पंजाबी गायक और कांग्रेस के विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार रहे सिद्धू मुसेवाला के लिए यह जानलेवा हो गया।

Sidhu Moosewala Parents

पंजाब विधानसभा का तीसरा सेशन की शुरू होने से पहले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकार सिंह और माता चरण कौर मंगलवार को विधानसभा भवन के सामने धरने पर बैठ गए हैं। मूसेवाला के पिता सिद्धू हत्याकांड में इंसाफ की मांग कर रहे थे। मूसेवाला के परिजनों के साथ कांग्रेस के विधायक भी धरने बैठे।

इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते हुए मूसेवाला के पिता बलकार सिंह ने कहा कि मेरे पुत्र का कत्ल हुए 11 महीने हो गए हैं, पर आज तक साजिश करने वाले के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि मुझे अब इंसाफ की कोई उम्मीद दिखाई नहीं देती और अब मजबूरी बस उन्हें धरना देना पड़ रहा है। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा व अन्य कांग्रेस विधायक भी धरने पर बैठे। सिद्धू मूसेवाला के पिता और माता ने कहा कि हम साजिश करने वालों के नाम भी लिखित में पुलिस को दे चुके हैं, पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने मांग कि हत्या के मास्टरमाइंड पर कार्रवाई की जाए और उसे सलाखों के पीछे धकेला जाए।

ये भी पढ़ें – ठाणे में इस बात को लेकर शिवसेना और ठाकरे गुट आमने-सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here