बांग्लादेश के ढाका शहर जाने वाली अंतरराष्ट्रीय मिताली एक्सप्रेस रविवार को 11 दिन के फिर से शुरू हो गई है। 17 जुलाई को यह ट्रेन सबसे अधिक यात्रियों को लेकर एनजेपी स्टेशन से हल्दीबाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्टेशन होते हुए ढाका के कैंटोनमेंट स्टेशन के लिए रवाना हुई।
दरअसल, ईद-उल-जुहा के अवसर पर 6 जुलाई से मिताली एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी। यह ट्रेन बांग्लादेश से आखिरी बार पांच जुलाई को आई थी। उस दिन यह ट्रेन 120 यात्रियों को लेकर खालपाड़ा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर हल्दीबाड़ी स्टेशन पहुंची थी। उस दिन से 11 दिन बाद रविवार को मिताली एक्सप्रेस 130 यात्रियों को लेकर ढाका के लिए रवाना हुई है।
सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय
वर्तमान समय में उत्तर बंगाल जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए पूर्वी रेलवे ने सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
जानकारी के अनुसार 21 एवं 28 जुलाई को न्यू जलपाईगुड़ी के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी। वापसी में 22 एवं 29 जुलाई को न्यू जलपाईगुड़ी से यह ट्रेन सियालदह आएगी। यह स्पेशल ट्रेन सियालदह से रात 11:10 बजे छूटेगी, जो कि दूसरे दिन सुबह 10:05 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से दोपहर 12:35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 11:20 बजे सियालदह पहुंचेगी।
बता दें कि इसके पहले अप्रैल महीने में उत्तर बंगाल जाने के लिए यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे की ओर से विशेष ट्रेन चलाई गई थी। 29 अप्रैल से तीन जून तक प्रत्येक शुक्रवार को यह विशेष ट्रेन चलाई जा रही थी। कोलकाता स्टेशन से यह ट्रेन चालू की गई थी। इसके अलावा हावड़ा से भी विशेष ट्रेन चलायी गई थी।