केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अस्पताओं और कोविड सेंटर में बढ़ते अग्नितांडव पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस सबंध में जारी निर्देश में कहा है कि राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चत करना चाहिए कि स्वास्थ्य सेवा केंद्रों और कोविड सेंटरों में आग लगने जैसी घटनाएं न घटे।
बता दें कि पिछले करीब दो महीने से देश के अस्पतालों और कोविड सेंटरों में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। इस तरह की घटनाओं में कई मरीजों की जान भी जा चुकी है। इसके साथ ही इससे बड़े पैमाने पर नुकसान भी हुई है। इसलिए इस तरह की दुर्घटनाओं पर नियंत्रण जरुरी है।
MINISTRY OF HOME AFFAIRS (MHA) DRAWS ATTENTION OF STATES & UTs ON NEED TO HAVE PLAN OF ACTION TO ENSURE FIRE INCIDENTS DO NOT OCCUR IN HEALTH FACILITIES, PARTICULARLY COVID-19 FACILITIES.
Press release- https://t.co/nvzXoubMiR@HMOIndia @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) May 5, 2021
ये भी पढ़ेंः विरार के अस्पताल में अग्नितांडव, 13 मरीजों की मौत,6 घायल
बातें बड़ीं,काम कम
हालांकि जब आग लगने की घटनाएं घटती हैं, तो प्रदेश की सरकारें बड़े-बड़े वादे करती हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए तमाम तरह के कदम उठाने का आश्वासन भी देती है लेकिन थोड़े दिन बाद ही वह इसे भूल जाती है और जमीनी स्तर पर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता है।