लखनऊ होकर चलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के फेरे किए गए कम!

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के चलते आने वाले 01 दिसम्बर से 28 फरवरी 2023 के बीच कई ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है।

113

रेलवे प्रशासन ने कोहरे की वजह से दृश्यता (विजिबिलटी) कम होने के चलते लखनऊ होकर चलने वाली 13257 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस और 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के फेरे 01 दिसम्बर से 28 फरवरी 2023 के बीच घटा (कम कर) दिए हैं। इससे यात्रियों के लिए ट्रेनों की उपलब्धता पहले से कम हो जाएगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के चलते आने वाले 01 दिसम्बर से 28 फरवरी 2023 के बीच कई ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है। इसमें लखनऊ होकर चलने वाली 13257 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस प्रत्येक 17 नवंबर को नहीं चलाई जाएगी। वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 13258 आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को नहीं चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें – ब्रिटेन ने अवैध प्रवासियों की समस्या से निपटने को फ्रांस के साथ किया नया समझौता

इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल एक्सप्रेस प्रत्येक 14 नवंबर एवं 17 नवंबर को नहीं चलाई जाएगी। वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नहीं चलाई जाएगी। इसके अलावा 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्रत्येक गुरूवार को नहीं चलाई जाएगी। वापसी में 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को नहीं चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को आने वाले 01 दिसम्बर से 28 फरवरी के बीच ट्रेनों की उपलब्धता पहले से कम हो जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.