लखनऊ होकर चलने वाली अवध एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

कई ट्रेनों का संचालन अलग-अलग तारीखों में प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

90

रेलवे ने महवल-मेहसी-चकिया स्टेशनों के बीच गुरुवार से प्री नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू कर दिया है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस,12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस और 15706 चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन अलग-अलग तारीखों में प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, मुजफ्फरपुर रेलखंड के महवल-मेहसी-चकिया स्टेशनों के बीच गुरुवार से प्री नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू हो गया है, जो 11 सितम्बर तक चलेगा। इसके बाद 12 से 14 सितम्बर तक नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके चलते 11 से 13 सितम्बर तक लखनऊ होकर चलने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी। 12 से 14 सितम्बर तक 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलायी जाएगी। 12 से 14 सितम्बर तक 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलायी जाएगी। 10 से 12 सितम्बर तक 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी। 13 सितम्बर को 15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी।

ये भी पढ़ें – नीट परिणाम घोषित, राजस्थान की तनिष्का को पहली तो दिल्ली के आशीष को मिली दूसरी रैंक

ट्रेनों के नाम और संख्याएं
इसी तरह से 11 सितम्बर को 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलायीजाएगी। 12 सितम्बर को 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी। 12 सितम्बर को 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलायी जाएगी। इसके अलावा 10 सितम्बर को 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज एवं पिपरा स्टेशनों के बीच 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। 08 एवं 09 सितम्बर को 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बेतिया एवं पिपरा स्टेशनों के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। 10 सितम्बर को 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस सुगौली एवं पिपरा स्टेशनों के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 08 सितम्बर को कटिहार से 180 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी। 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 11 सितम्बर को मुजफ्फरपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी। 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 08 सितम्बर को गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी। 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस 09 सितम्बर को मुजफ्फरपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.