महाराष्ट्र बोर्ड के परिणामों में छात्राएं आगे

कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा रद्द होने के बाद इस वर्ष परिणाम भी लगभग डेढ़ महीने देरी से जारी हुआ है।

141

महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये हैं। कोरोना संक्रमण के कारण परिक्षाएं नहीं ली गई थीं, जिसके कारण छात्रों की पूर्व में ली गई परिक्षाओं के आधार पर मुल्यांकन करके परिणाओं को बनाया गया है। शैक्षणिक वर्ष 2020-21 का परिणाम 99.95 प्रतिशत रहा है। कोकण संभाग का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। छात्रों के लिए परिणाम 99.94 प्रतिशत हैं, जबकि छात्राओं के लिए परिणाम 99.96 प्रतिशत रहे हैं। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर छात्रों को घोषित किए गए हैं।

यह परिणाम छात्र देख सकते हैं

http://result.mh-ssc.ac.in

http://mahahsscboard.in

कोकण संभाग शत-प्रतिशत पास
शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण के कुल 15 लाख 75 हजार 806 नियमित छात्रों ने एसएससी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। जिसमें से 15 लाख 75 हजार 752 छात्रों का आंतरिक मूल्यांकन किया गया। जिसमें से 15 लाख 74 हजार 994 छात्र पास हुए हैं और रिजल्ट का प्रतिशत 99.95 रहा है। कोकण संभाग के नियमित छात्रों का परिणाम सबसे अधिक 100 प्रतिशत और नागपुर संभाग का सबसे कम 99.84 प्रतिशत रहा है।

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्रः सीएम ठाकरे से मिले पवार तो क्या हुई बात? जानिये, इस खबर में

ऐसा रहा परिणाम

  • 27 विषयों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। राज्य के नियमित उत्तीर्ण छात्रों में से
  • 6 लाख 48 हजार 683 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए
  • 6 लाख 98 हजार 885 छात्र प्रथम श्रेणी में
  • 2 लाख 18 हजार 070 छात्र द्वितीय श्रेणी में
  • 9 हजार 356 छात्र पास कक्षा में उत्तीर्ण हुए
  • प्रदेश के 22 हजार 767 विद्यालयों से 16 लाख 58 हजार 614 विद्यार्थियों का पंजीयन
  • 2 हजार 384 स्कूलों का शत-प्रतिशत रिजल्ट आया
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.