महाराष्ट्र में कोरोना की गति तेजी से बढ़ रही है। नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 43,183 नए संक्रमित सामने आए हैं। जिससे अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 18,56,163 तक पहुंच गई है। देश में जहां कोरोना का आंकड़ा बेलगाम हो रहा है वहीं महाराष्ट्र और मुंबई का आंकड़ा आसमान पर है।
राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर कड़ी नियमावली बना सकती है। दूसरी लहर में अब तक का उसका सारा प्रयत्न संक्रमण की शृंखला को तोड़ने में सफल नहीं हो पाया है। जिसके कारण स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने फिर दोहराया है कि यदि जन सामान्य सावधानी नहीं बरतते तो लॉकडाउन अंतिम पर्याय के रूप में लगाया जा सकता है।
अप्रैल के पहले दिन ही कोरोना का आंकड़ा मुंबई में उछाल ले लिया। गुरुवार सायंकाल को आए पिछले चौबीस घंटे में संक्रमित हुए लोगों की संख्या पांच प्रमुख जिलों में इस प्रकार रही।
ये भी पढ़ें – बाल-बाल बचे सुवेंदु अधिकारी!
- मुंबई 8,646
- ठाणे जिला 14,786
- पुणे क्षेत्र 9,309
- नासिक 6,351
- नागपुर 5,575
#CoronavirusUpdates
1-Apr, 6:00pm#NaToCorona pic.twitter.com/uq2ffZhBHR— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) April 1, 2021
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार राज्य में 3,66,533 एक्टिव संक्रिमत हैं। जबकि संक्रमितों के ठीक होने का प्रतिशत 85.2 है।
ये भी पढ़ें – सचिन वाझे मामलाः एनआईए के जाल में फंस सकती हैं कुछ बड़ी मछलियां!
Today, newly 43,183 patients have been tested as positive in the state. Also newly 32,641 patients have been cured today. Totally 24,33,368 patients are cured & discharged from the hospitals Total Active patients are 3,66,533 bThe patient recovery rate in the state is 85.2%.
— Rajesh Tope (@rajeshtope11) April 1, 2021
इस बीच कोरोना संक्रमित राज्य के पर्यटन मंत्री और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने मुंबई के लिए कोविड-19 के विषय में और बेड उपलब्धता की जानकारी और सहायता के लिए मनपा के वॉर रूप का संपर्क क्रमांक साझा किया है।
Join Our WhatsApp Community.@mybmc has ensured a dedicated helpline for each ward to ensure ease in availing hospital beds and COVID related information. Find you ward number here👇🏼 pic.twitter.com/LBnKQTIBi8
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) April 1, 2021