महाराष्ट्र सरकार ने धार्मिक स्थल खोलने के निर्णय के बाद अब सिनेमागृह और नाट्यगृह खोलने का निर्णय किया है। कोविड-19 दिशानिर्देशों के कड़ाई से पालन के साथ इसे शुरू करने के निर्णय सरकार ने लिया है। राज्य में सिनेमागृह, नाट्यगृह और धार्मिक स्थलों को लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही बंद थे।
सरकार की घोषणा के अनुसार सिनेमा गृह और नाट्य गृह 22 अक्टूबर से खुलेंगे, जबकि धार्मिक स्थल नवरात्रि के घटस्थापना दिवस यानी 7 अक्टूबर से ही खुल जाएंगे। सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों में सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, सेनिटाइजेशन आदि का पूरा ध्यान रखना होगा।
ये भी पढ़ें – कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री धनवान हो गए… पूंजी में हुई इतनी बढ़ोतरी
बॉलीवुड की चमक धमक के केंद्र बिंदु मुंबई के सिनेमा गृह बंद होने से कई फिल्मों की रिलीज टल गई थी। छोटे पर्दे के कलाकारों का काम तो शुरू था लेकिन सिल्वर स्क्रीन का पर्दा कोविड-19 दिशानिर्देशों के कारण उठा नहीं था। इसके अलावा नाट्यगृह भी बंद पड़े थे, इसके कारण कलाकार और इस उद्योग से लगे लोग भयंकर आर्थिक तंगी झेल रहे थे। पुणे में तो नाट्यगृह खोलने के लिए महाआरती भी की गई।
राज्यातील चित्रपटगृहे आणि नाट्यगृहे २२ ऑक्टोबरनंतर आरोग्याचे नियम पाळून खुली करण्यास परवानगी देण्यात येईल असे मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांनी घोषित केले आहे. यासंदर्भात सविस्तर कार्य पद्धती एसओपी तयार करण्याचे काम सुरू असून ती लवकरच जाहीर करण्यात येईल.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) September 25, 2021
आखिरकार, आरती, पुकार और आर्थिक तंगी के हालातों को सरकार ने समझते हुए सिनेमागृह और नाट्यगृह को 22 अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा कर दी है।
Join Our WhatsApp Community