Maharashtra budget 2023-2024 : गोवंश आयोग की होगी स्थापना, ये है उद्देश्य

महाराष्ट्र में देशी गोवंश के संरक्षण, पालन और सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र गोसेवा आयोग की स्थापना की जाएगी।

शिंदे-फडणवीस सरकार का बजट 2023-2024 विधानसभा में वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पेश किया। इस दौरान फडणवीस ने घोषणा की कि महाराष्ट्र में देशी गोवंश के संरक्षण, पालन और सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र गोसेवा आयोग की स्थापना की जाएगी। इसके लिए विशेष प्रावधान किया गया है।

इसके तहत अधिक से अधिक देशी गोवंश पैदा करने के लिए शोध किया जाएगा। साथ ही, अहमदनगर में एक नया वेटरनरी मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा। यहां दुग्ध उत्पादन के लिए विशेष शोध किया जाएगा। प्रदेश में देशी गायों की संख्या घट रही है। इसलिए राज्य सरकार ने उनके संरक्षण के लिए इस बजट में गोवंश आयोग का गठन किया है।

 क्या करेगा आयोग?
-गोवर्धन गोवंश सेवा केंद्र योजना आयोग के माध्यम से क्रियान्वित की जायेगी

– स्वदेशी पशु प्रजनन के लिए गर्भाधारण की सुविधा

-विदर्भ-मराठवाड़ा के 11 जिलों में डेयरी विकास के दूसरे चरण के लिए 160 करोड़ का प्रावधान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here