इस रेलवे स्टेशन के सीवेज प्लांट से प्रतिमाह मिलेगा 1200 केएलडी पानी और 100 किलो खाद

इस योजना का शुभारंभ करते हुए मध्य रेलवे के विभागीय व्यवस्थापक अमरेंद्र सिंह ने कहा कि यह योजना मध्य रेलवे के पर्यावरण के वरदान सिद्ध होगी।

144

अब मध्य रेलवे के ठाणे स्टेशन पर बनाये गए सीवेज प्लांट से न केवल हर माह माह 1200 केएलडी पुनः उपयोग हेतू पानी मिलेगा, बल्कि सौ किलो कम्पोस्ट खाद भी प्राप्त हो सकेगा। 11 जनवरी को ठाणे स्टेशन पर इस प्लांट का उद्घाटन, ठाणे मनपा के अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी , मध्य रेलवे मुंबई के अतिरिक्त विभागीय व्यवस्थापक अमरेंद्र सिंह, फिल्म अभिनेत्री वर्षा उसगांवकर, मेयर आर्गेनिक्स कम्पनी के निदेशक राजेश तावड़े और उमा कालेकर की उपस्थिति में किया गया।

इस योजना का शुभारंभ करते हुए मध्य रेलवे के विभागीय व्यवस्थापक अमरेंद्र सिंह ने कहा कि यह योजना मध्य रेलवे के पर्यावरण के वरदान सिद्ध होगी। यह प्लांट शुरु होने के बाद ठाणे स्टेशन कचरा मुक्त तो होगा ही ,साथ ही ठाणे मनपा से मिलने वाले पानी की 60 फीसदी बचत भी हो सकेगी। साथ ही योजना की वजह से प्रतिदिन 40 से 45 केएलडी पानी भी बचाया जा सकेगा।

ऐसा पहला रेलवे स्टेशन
इस प्रक्रिया रोजाना जो 45 केएलडी जो पानी मिलेगा, उस बचे पानी से स्टेशन पर प्लेटफार्म की सफाई ,रेल कोच सफाई तथा बगीचे में पानी दिया जा सकेगा। ठाणे रेलवे स्टेशन पर यह पहला प्रयोग है ,जहां इस तरह का प्लांट स्थापित किया गया है। इसके बाद यह योजना अन्य रेलवे स्टेशन ,रेलवे कालोनी और रेलवे अस्पताल में भी लागू की जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.