एक दिन में ढाई लाख संक्रमित, इस देश में हुआ कोरोना विस्फोट

जापान कोरोना का सातवीं लहर झेल रहा है। इस बार गंभीर लक्षणों के साथ लोग अस्पचाल में भर्ती हो रहे हैं।

143

जापान में एक बार फिर से कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। देश के लोग कोरोना महामारी की सातवीं लहर से जहां जूझ रहे हैं वहीं देश में संक्रमण का प्रकोप अपने चरम पर है। लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को रिकॉर्ड 2,61,029 नए कोविड संक्रमित मरीज मिले वहीं गुरुवार को 2,55,534 नए मामले सामने आये थे, जो अब तक के सर्वाधिक मामले हैं।

देश के 47 प्रान्तों में से 19 में दैनिक संक्रमणों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई। जिसमें होक्काइडो में 8632, नागासाकी में 4611, मियागी में 4567, हिरोशिमा में 8775 और फुकुओका में 15726 नए मामले शामिल हैं।

ये भी पढ़ें – ‘आप’ की तो मुसीबत है! सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, पंद्रह आरोपियों में जानिये कौन है टॉप पर

गंभीर लक्षणों वाले मरीज बढ़े
गंभीर लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार से 17 और बढ़कर 627 हो गई, जबकि देश में 294 लोगों के मौत की पुष्टि हुई। टोक्यो मेट्रोपॉलिटन सरकार ने 27,676 नए मामले दर्ज किए जो गुरुवार की तुलना में 223 की बढ़ोतरी दर्शाती है। राजधानी में कोरोना से संबंधित 28 लोगों की मौत हुई।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोरोना वायरस संक्रमण पर नए साप्ताहिक अपडेट में बताया गया कि जापान में आठ अगस्त से 14 अगस्त तक एक सप्ताह में 13,95,301 मामले दर्ज किए, जो लगातार चौथे सप्ताह दुनिया में नए मामलों की सबसे अधिक साप्ताहिक संख्या है। इसके बाद दक्षिण कोरिया और अमेरिका का स्थान है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.