जयपुर में बारिश बनीं आफत, बाढ़ जैसी स्थिति

164

राजस्थान का जयपुर बारिश का कहर झेल रहा है। तेज बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। सड़कों पर पानी है और लोगों की आवाजाही पर लगाम लग गई है।

जयपुर में कई घंटों से हो रही तेज़ बरसात ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कें पानी में डूब गई हैं, और नदी-नाले उफन रहे हैं। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को जलभराव से मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है। किसी भी अनहोनी की स्थिति से बचने के लिए प्रशासन और आपदा प्रबंधन की कई टीमें कार्यरत हैं। लगातार हो रही बरसात से राजधानी के तापमान में भी आज सुबह लगभग छह डिग्री की गिरावट देखने को मिली। तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जेएलएन मार्ग, जगतपुरा, दिल्ली रोड, टोंक रोड, सीकर रोड, सांगानेर, आगरा रोड पर जलभराव होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर राजधानी में पानी की निकासी के दावे खोखले साबित होते हुए नजर आए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.